Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 के तारीखों का किया ऐलान, 3 दिसंबर को मतगणना 

09-10-2023 14:26:08 IST

122
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Delhi : भारत निर्वाचन आयोग ने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 का ऐलान कर दिया है. चुनाव मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होगा. पहला चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. चुनावी तिथि के ऐलान के साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.      

सबसे पहले मिजोरम में 7नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद मध्यप्रदेश में 17नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 2चरणों 7नवंबर और 17नवंबर को वोटिंग होगी. 23नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. पांचों राज्यों के चुनाव के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी 5राज्यों का दौरा कर सभी राज्यों की राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की. इसके अलावा सरकारी एजेंसियों और राज्य सरकारों के साथ भी बैठकें की. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर सुझाव और फीडबैक लिए गए.

मिजोरम सरकार का कार्यकाल दिसंबर 2023में खत्म हो रहा है. बाकी चार राज्य सरकारों का कार्यकाल जनवरी 2024में खत्म हो रहा है. इन 5 राज्यों में 679 विधानसभा सीटें हैं.

मध्यप्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस सत्ता में है. मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है.

कोयलांचल लाइव डेस्क