Ranchi : रांची हाईकोर्ट में ईडी समन मामले में सीएम हेमंत सोरेन की याचिका खारिज होने पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि सीएम कितने भी दरवाजे खटखटा लें उन्हें ईडी दफ्तर जाना ही पड़ेगा. सीएम सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट गए, लेकिन राहत कहीं से भी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि ईडी के समन से सीएम से जितना भागेंगे उतना जनता में मैसेज जाएगा कि राज्य में हुए 70 हजार करोड़ रुपए घोटाले के तार उनसे जुड़े हैं. अभी भी समय बचा है. वे ईडी कार्यालय जाएं और महंगे वकीलों पर पैसा खर्च करना बंद करें. वहीं सीएम की याचिका हाईकोर्ट में खारिज होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अदालत के निर्णय का हम सब सम्मान करते हैं. मामले को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ले जाया जाएगा.
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए नागेंद्र कुमार की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़