Patna : समस्तीपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की दुर्दशा के लिए महागठबंधन सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी बिहार पिछड़े राज्य की श्रेणी में खड़ा है. शिक्षा और रोजगार के लिए बिहार के युवकों को दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ता है. आखिर ऐसा क्यों है, अब इसकी जिम्मेवारी तय करने का समय आ गया है?
चिराग ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था चड़मड़ाई हुई है. विश्विद्यालयों में सेशन लेट है. डिग्रियां पांच वर्ष में मिलती है. बांध चूहे कुतर रहे हैं. परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक कर दिया जाता है. बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की आवाज को बुलंद करने के लिए नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार 33 साल से सत्ता पर काबिज है. देश की आजादी के बाद बुजुर्गों ने बिहार को विकसित राज्य बनाने का सपना देखा था, जिससे अगली पीढ़ियों को शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के लिए दूसरे राज्यों की ओर रुख न करना पड़े, लेकिन महागठबंधन की सरकार ने राज्य का खस्ताहाल कर दिया. सोचने वाली बात है कि 33 साल में जो सरकार राज्य का विकास नहीं कर पाई, वह आने वाले दिनों में भला क्या करेगी?चिराग ने नीतीश कुमार पर धर्म और जात-पात की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.
आगामी चुनाव में समस्तीपुर से उम्मीदवारी के बारे में चिराग ने कहा कि छोटे भाई ने दलबदल कर अलग रास्ता बना लिया है. ऐसे में समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) की ओर से किसी उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़