Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खूबसूसती में इस आईएएएस का कोई जवाब नहीं, 24 वर्ष की आयु में यूपीएससी एग्जाम किया क्लियर 

18-11-2023 14:52:33 IST

207
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

DELHI : यूपीएससी परीक्षा क्लियर करना कोई आसान काम नहीं है. जो प्रतियोगी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं वे दिन रात एक कर देते हैं. उसके बाद भी सफलता की कोई गारंटी नहीं है. जो क्लियर कर लिया समझिए वह असाधारण छात्र या छात्रा है. एक वैसी ही छात्रा महज 24साल की आयु में दो बार यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर सफलता का परचम लहराया है. आईएएस अधिकारी बनीं इस छात्रा का नाम ऐश्वर्या रामनाथन है. देश की सबसे युवा आईएएस अधिकारियों में से एक ऐश्वर्या ने 2019में यूपीएससी परीक्षा पास की. उन्हें 47वां रैंक मिला. वह इस समय तमिलनाडु के पोन्नेरी की सब-कलेक्टर यानी एसडीएम हैं.

आईएएस अधिकारी बनना ऐश्वर्या का बचपन का सपना था. इसके लिए उनकी मां ने प्रेरित किया था. ऐश्वर्या जब कॉलेज में पढाई करती थीं, उस वक्त उनकी मां को सरकारी नौकरी मिली. मां चाहती थीं कि बेटी आईएएस बनकर माता-पिता का नाम रोशन करे.

ऐश्वर्या तमिलनाडु के तटीय जिला कोड्‌डालोर की रहने वाली हैं. उन्होंने बचपन से बाढ़, चक्रवात और भारी बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओं को निकट से देखा था. वर्ष 2004में आई सुनामी की तबाही ने उनका जीवन बदल दिया. सुनामी में ऐश्वर्या ने तत्कालीन कलेक्टर गगनदीप सिंह बेदी को काम करते देखा. उनके काम से वह काफी प्रभावित हुईं. ऐश्वर्या ने साल 2017में अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गई. पहली कोशिश में ही उन्होंने यूपीएसी परीक्षा पास की.

कोयलांचल लाइव डेस्क