DELHI : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना मेंजिस तरह तीन राज्यों में बीजेपी ने बाजी मारी है, इसमें मोदी सबसे बड़ा फैक्टर है. भाजपा ने मोदी का चेहरा आगे कर चुनाव लड़ा और तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत हासिल की है.
सुबह 7 बजे मतगणना शुरू होने पर सबसे पहले बैलेट पेपर की काउंटिंग हुई. उसके बाद ईवीएम को खोला गया. ईवीएम के खुलते ही भाजपा के पक्ष में रुझान आने शुरू हो गए. शुरुआती दौर में तो राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे भाजपा बढ़त की ओर बढ़ती गई.
मध्य प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ी, भाजपा यहां 161 सीटों पर बढ़त बना ली. जबकि कांग्रेस को मात्र 66 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. मध्य प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलते देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के चेहरे खिल उठे. उन्होंने भाजपा की शानदार जीत पर राज्य की जनता को बधाई देकर कहा कि यह मोदी के नेतृत्व और अमित शाह की रणनीति की जीत है. चुनाव में मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहन योजना गेमचेंजर रहा.
वहीं राज्स्थान में फिर से कमल खिला और भाजपा ने 113 सीटों पर बढ़त बना ली. कांग्रेस यहां मात्र 71 सीटों पर ही सिमटते दिखी. जबकि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा बहुमत की ओर बढी और 90 सीटों में से 55 सीटें पर बढ़त बना ली. वहीं कांग्रेस 32 सीटें पर बढ़त बनाए हुई थी.
तीन राज्यों के चुनाव रिजल्ट के बाद भाजपा के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में जश्न का माहौल है, वहीं कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेसी हार का गुणा भाग करते नजर आए. भाजपा की जीत को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह पीएम मोदी की देश को एक सूत्र में पिरोए जाने की जीत है.
बता दें कि जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चला, जिसमें छत्तीसगढ़ को मोदी गढ़, मध्य प्रदेश को मोदी प्रदेश और राजस्थान को मोदी स्थान कहा गया. निश्चित तौर पर 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले इन तीन राज्यों में भाजपा की प्रंचड जीत यह बता दिया है कि 2024 का चुनाव फतह करना भाजपा के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. इन तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत ने इंडिया गठबंधन की नींद उड़ाकर रख दी है.
यहां यह बता देना जरूरी है कि खबर लिखे जाने तक चारों राज्यों में मतगणना जारी था. फाइनल रिजल्ट आने के बाद ही किस राज्य में किस पार्टी की जीत हुई यह क्लियर हो पाएगा?
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़