CHATRA : समाहरणालय सभागार में डीसी अबु इमरान के निर्देश पर और डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति तथा अस्पताल प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में गर्भवती महिलाओँ की एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन, हीमोग्लोबिन जांच, एचआईवी जांच, कुपोषण उपचार केन्द्र, एसएनसीयू, नियमित टीकाकरण, कुष्ठ रोग, टीवी रोग, मलेरिया, एनसीडी स्क्रीनिंग, फाईलेरिया दवा की उपलब्धता, स्वास्थ्य संस्थान की आधारभूत संरचना, मानव संसाधन की उपलब्धता समेत अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए. इसके अलावा सामान्य और गंभीर मरीजों के समुचित इलाज करने के भी निर्देश दिए गए. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुनि कुमारी, जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक मनीष लाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
चतरा से कोयलांचल लाइव के लिए कमलापति पांडेय की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़