Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शहरी स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए मास्टर प्रशिक्षकों के साथ बैठक

11/29/2024 4:40:06 PM IST

7358
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद में शहरी स्वास्थ्य और परिवार नियोजन को मजबूत करने के उद्देश्य से आज सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में पीएसआई इंडिया के नेतृत्व में "द चैलेंज इनिशिएटिव" ने मास्टर प्रशिक्षकों के साथ एक बैठक की। इस दौरान "द चैलेंज इनिशिएटिव के प्रतिनिधि ने बताया कि यह पहल राज्य और नगर स्तर के अधिकारियों को हाई इम्पैक्ट अप्रोचेज को बड़े पैमाने पर लागू करने में सहायता प्रदान करेगी। बैठक का उद्देश्य सस्टेनेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए परिवार नियोजन के प्रयासों को पोस्ट-ग्रेजुएशन चरण के बाद भी सशक्त बनाना तथा मास्टर प्रशिक्षकों को सुविधा, समुदाय और सेवा स्तर में सुधार के लिए प्रशिक्षित करना है। इस बैठक में डॉ अनीता चौधरी, डॉ मिहिर कुमार,नीरज कुमार यादव,रेखा कुमारी,सीमा कुमारी,मनोवर आलम,बिनय कुमार यादव,गौतम कुमार सिंह,अनित कुमार चौबे,हरी गोपाल महतो, डॉ. हुमा फात्मा, रेखा कुमारी, कुतुरा कुमारी एवं पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि प्रेम कुमार मौजूद थे।      
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क