Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

संसद भवन के मास्टरमाइंड निकले मास्टर जी, ललित झा ने कैसे उठाया यह कदम...

16-12-2023 18:23:03 IST

7358
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
दिल्ली : संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में ललित झा ने सरेंडर कर दिया है. ललित झा को संसद भवन कांड का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है. ललित झा के पिता ने अपने बेटे को लेकर कई खुलासे किए हैं. वहीं पुलिस ने बताया है कि संसद भवन कांड में ललित झा की क्या भूमिका रही.
संसद में बुधवार को चार प्रदर्शनकारियों ने सदन के अंदर और परिसर में 'कलर्ड स्मोक' छोड़ा और नारेबाज़ी की. इस घटना का 'मास्टरमाइंड' ललित झा को बताया जा रहा है.ललित झा ने गुरुवार को खुद पुलिस स्टेशन जा कर सरेंडर किया. इस मामले में ये छठी गिरफ़्तारी है और कुल सात लोगों को पुलिस ने अभी तक गिरफ़्तार किया है. हम आपको बता दे की बुधवार को जब लोकसभा में शून्यकाल चल रहा था तब ही विज़िटर गैलरी से दो व्यक्ति, हॉल में कूद गए और एक छोटे कनस्तर से पीले रंग का धुआं छोड़ने लगे. इसके साथ ही उन्होंने नारे भी लगाए.ये प्रदर्शनकारी स्पीकर की कुर्सी तक जाने का प्रयास कर रहे थे कि बीच में ही इन्हें सांसदों ने पकड़ लिया.उसी समय परिसर के बाहर अमोल शिंदे और नीलम नाम के दो प्रदर्शनकारियों ने लगभग ऐसी ही हरकत की. उन्होंने भी पीले रंग का धुआं छोड़ा और ‘तानाशाही बंद करो’ के नारे लगाए.
 
कोयलांचल लाइव डेस्क