Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनी जयंती, राज्यपाल और सीएम ने किया माल्यार्पण 

24-01-2024 12:06:25 IST

7360
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Patna : बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती 24 जनवरी को मनाई गई. बिहार विधान मंडल परिसर में आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव,विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी,  वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, बिहार विधान परिषद् के उप सभापति रामचन्द्र पूर्वे, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, पूर्व मंत्री श्याम रजक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ,मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर बिहार के उन विभूतियों जिनके नाम राजकीय समारोह आयोजित किया जाता है, उन पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार ने किया. इसके बाद बिहार गीत, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों ने जननायक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित गीत प्रस्तुत किए.

यहां से निकल कर सीएम नीतीश कुमार देशरत्न मार्ग स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय पहुंचे, जहां उन्होंने कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में जननायक को श्रद्धांजलि दी. मौके पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर, पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिजनों समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

कोयलांचल लाइव डेस्क