Delhi : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीमजमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गई है. ईडी की टीम के साथ दिल्ली पुलिस भी मौजूद है. हेमंत सोरेन दिल्ली में अपने आवास पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि ईडी की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन 27 जनवरी को राजभवन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात 8 बजे स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए थे.
ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में 10वीं बार समन जारी कर 29 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था. ईडी ने हेमंत सोरेन को यह कहा था कि यदि आप बयान दर्ज कराने नहीं आएंगे तो हमारी टीम ही आपके पास जाएगी. वहीं हेमंत सोरेन ने ईडी के पहले भेजे समन पर एजेंसी से कहा था कि उनके पास फिलहाल समय नहीं है. ईडी के सवालों का जवाब वे मार्च में देने आ सकते हैं.
इधर ईडी की हेमंत सोरेन से पूछताछ को देखते हुए झारखंड में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. राज्य में माहौल गर्म है. झामुमो का ईडी समन के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू है. झारखंड के हर जिले में केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. 28 जनवरी को रांची में भी मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक झामुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. विरोध प्रदर्शन में शामिल लातेहार से झामुमो विधायक बैजनाथ राम ने कहा केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग करने और हेमंत सरकार को सत्ता से बेदखल करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़