Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

BIG BREAKING : अपने दिल्ली स्थित आवास पर नहीं मिले सीएम हेमंत सोरेन, ईडी ने किया ट्रेस

29-01-2024 17:33:18 IST

7359
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

DELHI : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले मेंईडी के रडार पर हैं. ईडी की टीम उनसे पूछताछ करने मंगलवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंची, लेकिन वे आवास पर नहीं मिले. इतना ही नहीं उन्होंने अपना दोनों मोबाइल आवास पर ही छोड़ दिया और मात्र दो विश्वसनीय सुरक्षा गार्डों को लेकर कहीं निकल गए. हालांकि ईडी की टीम ने उनके लोकेशन की ट्रेसिंग की है. हेमंत सोरेन सामने आते ही उनसे पूछताछ शुरू हो जाएगी.

इधर कहा जा रहा है ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के ट्रेस होने की सूचना गृह मंत्रालय को दे दी है. खबर ये भी है कि बहुत जल्द ईडी की टीम बड़ी कार्रवाई को अंजाम देगी. हो सकता है कि कार्रवाई से झारखंड की राजनीति में भूचाल आए. गौरतलब है कि सीएम हेमंत सोरेन 27 जनवरी को राजभवन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात 8 बजे विशेष विमान से दिल्ली आए थे. ईडी की टीम उनसे पूछताछ करने दिल्ली स्थित आवास तक गई, लेकिन वे नहीं मिले.

कोयलांचल लाइव डेस्क