Date: 03/12/2024 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फाइलेरिया की दवा खाकर 19 स्कूली बच्चे पड़े बीमार 

11-02-2024 13:40:22 IST

130
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Jahanabad : जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र स्थित राजकीयकृत उर्दू प्राथमिक विद्यालय प्यारी मोहल्ला में फाइलेरिया की दवा खाने से करीब 19 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए. आनन फानन में सभी बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

दरअसल जहानाबाद जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत 10 फरवरी से हुई. अभियान के तहत सभी स्कूलों के बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाना है. राजकीयकृत उर्दू प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दवा खिलाई गई, जिससे 19 बच्चे बीमार पड़ गए. दवा खाने के बाद बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और सिर दर्द होने लगी.

बच्चों के अचानक बीमार पड़ने के बारे में राजकीयकृत उर्दू प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रहमत अली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 40 बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई. दवा खाने के बाद करीब 98 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में बीमार बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. डीडी चौधरी ने बताया जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजकीयकृत उर्दू प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी दवा खिलाई गई, जिसमें करीब 19बीमार पड गए. हालांकि घबराने की कोई बात नहीं. सभी बच्चों का उपचार चल रहा है. सभी की जान खतरे से बाहर हैं.

जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट