Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

देश की 70 साल की इतिहास की परिदृश्य को राहुल गांधी ने खोली पोल

7/13/2024 11:37:53 AM IST

164
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : 70 साल कि देश की राजनीतिक इतिहास को कांग्रेस के आला नेता राहुल गांधी ने पलट कर रख दी है। देश का सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट घराना अंबानी के यहां कि वैवाहिक समारोह में इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दलों की सहभागिता ने देश में बेरोजगारी और भुखमरी झेल रही जनता के सामने देश की मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य खोल दी है। अंबानी के यहां आयोजित वैवाहिक समारोह में राहुल गांधी और उनके परिवार का न पहुंचना दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दल जो लोकसभा चुनाव में जातिगत आर्थिक और सामाजिक की पाठ जनता को पढ़ा रहे थे उनकी पोल पट्टी खोलकर रख दी है। भुखमरी के दौर में भी देश में 3000 करोड़ का खर्च पर वैवाहिक समारोह करने वाला कॉर्पोरेट घराना की सच्चाई यह है कि यह परंपरा आजादी के समय से ही चली आ रही है। सिर्फ नाम में बदलाव हुआ है। पहले जो कॉर्पोरेट टाटा और बिड़ला हुआ करता था अब वह नाम परिवर्तन के तहत वर्तमान में अडानी और अंबानी बनकर सामने आया है। रही बात आरोप प्रत्यारोप की तो पिछले दिनों चंदा के नाम पर राजनीतिक दलों द्वारा कॉर्पोरेट घराने से पाया गया इलेक्टरल बॉन्ड की साझेदारी में सिर्फ मोदी सरकार ही नहीं बल्कि विपक्ष भी उससे अछूता नहीं। इंडिया गठबंधन के कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी , राष्ट्रीय जनता दल ,तृणमूल कांग्रेस , महाराष्ट्र के  उद्धव ठाकरे या कॉर्पोरेट लाडले माने जाने वाले शरद पवार हों । सभी ने इसका फायदा लिया है । यह  बात और है कि सत्ताधारी दल को हिस्सा इसमें ज्यादा मिला तथा विपक्षी दल को कम। इसलिए यह आरोप सही नहीं बैठता कि किसी ने इसमें ज्यादा और किसी ने कम लिया। 
देखिये क्या है सच्चाई - देश कि मौजूदा राजनितिक इतिहास का पन्ना पलटेंगे तो पाएंगे कि 2024 के लोक सभा चुनाव में एन डी ऐ गठबंधन के  खिलाफ इंडिया गठबंधन ने इस चुनाव प्रसार के साथ सिरकत करी कि वह मतदाताओं का सही हितेशी है। इसके लिए आर्थिक और जातिगत हथकंडा को मतदाताओं के सामने रखा गया। जहा तक कॉर्पोरेट घराने से चंदा के रूप में इलेक्ट्रल  बांड कि बात है तो उसमे कुछ कमोवेश जरूर हुआ। 
वैवाहिक समाहरोह ने खोली इंडिया गठबंधन कि पोल, 
देश कि सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट घराना अम्बानी के यहां वैवाहिक समाहरोह में शामिल इंडिया गठबंधन के वह तमाम घातक दल पहुंचे जिन्होंने लोक सभा चुनाव के दौरान पूंजीपति घराने के खिलाफ जमकर प्रचार प्रसार कि थी। मसलन अखिलेश कि समाजवादी पार्टी, लालू - तेजस्वी की राष्ट्रिय जनता  दल , बंगाल में ममता बनर्जी की  तृणमूल कांग्रेस तथा महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के आलावा लाडले शरद पवार इसमें सभी की सहभागिता रही। वैवाहिक समाहरोह में पहुंचे इन घटक  दलों ने वर्त्तमान में राजनितिक परिदृश्य को परिलक्षित किया है।      
 
कोयलांचल लाइव डेस्क