Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हिन्दुओं की सुरक्षा के मुद्दे पर संघ हुआ एक्टिव,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बांग्लादेश को लेकर हुई हाईलेवल मीटिंग

8/12/2024 5:39:05 PM IST

7363
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
New Delhi : बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक्टिव हो गया है। इस मामले को लेकर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हाईलेवल मीटिंग हुई है। इस बैठक में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मुद्दे पर चर्चा हुई।
मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा भी मौजूद थे। इसके साथ ही RSS से दत्ता जी होसबोले उपस्थित रहे। इस मीटिंग में बांग्लादेश में नष्ट हुए मंदिर, गुरुद्वारों के पुनर्निर्माण की रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही अल्पसंख्यकों के जीवन की सुरक्षा और हितों की रक्षा पर भी मंथन हुआ। अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार पर इंटरनेशनल लेवल के प्रेशर के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बॉर्डर एरिया में भारी संख्या में एकत्रित हुए अल्पसंख्यकों जिसमें हिंदू, सिख, बौद्ध के लिए राशन इत्यादि उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई। साथ ही जिन जिन के घर, स्कूल, प्रतिष्ठानों का नुकसान पहुंचा है, उनके लिए भी इस मीटिंग में अलग से विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों के मुताबिक संघ चाहता है कि जो डर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मन में बना है, उसको दूर करने के लिए मोदी सरकार को प्रभावशाली और त्वरित कदम उठाने चाहिए। इसके साथ ही सामाजिक तौर पर संघ के स्वयंसेवक भी योगदान किस तरह से देंगे, इस पर भी रणनीति बनाई गई।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क