Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

JMM से निष्कासित विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने थामा भाजपा का दामन 

8/31/2024 11:47:10 AM IST

123
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : झारखण्ड में विधानसभा चुनाव होने में अभी वक्त है लेकिन उससे पहले JMM को एक और बड़ा झटका लग गया है। जहां पूर्व CM चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद अब झामुमो के सबसे पुराने और कद्दावर नेता लोबिन हेम्ब्रम जिन्हे JMM से 6 वर्ष के लिए निष्काषित कर दिया गया था,उन्होंने BJP का दामन थाम लिया। इसी मौके पर BJP चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा,बाबूलाल मरांडी,चंपाई सोरेन समेत BJP के कई अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे। वही भाजपा में शामिल होने के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मैंने जेएमएम को सजाने तथा उसे सवारने का काम पूरे ईमानदारी और लगन के साथ किया। और आज भी मैं गुरूजी का आदर करता हूं। उन्होंने मेरा हाथ थाम कर मुझे राजनीति के तौर तरीके सिखाये। चंपाई दादा के साथ मिलकर जेएमएम को एक लक्ष्य तक पहुंचने कि प्रतिज्ञा ली थी। लेकिन अब गुरूजी के समय जैसा झामुमो अब नहीं रहा। लोबिन ने आगे बताया कि उस वक्त जो दम तीर और धनुष में हुआ करता था वह अब नहीं रहा। वही संथाल परगना कि डेमोग्राफी भी बहुत तेजी से बदल रही है। बांग्लादेशियों की वजह से आदिवासियों की जमीन छीन ली जा रही है। झारखण्ड में लव जिहाद चल रहा है। जिसके चलते यह राज्य की हालत बिगड़ती ही चले जा रही है। इसलिए मैंने सब सोच समझ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह पर भरोसा करते हुए भाजपा का दामन थामा है। आदिवासियों को उसके हक़ और अधिकार दिलाने में हम सभी मिलकर काम करेंगे। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क