Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झारखंड में अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा के आसार,जारी हुआ येलो अलर्ट 

9/25/2024 11:10:43 AM IST

7355
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : झारखण्ड में रांची समेत अन्य जिलों में आनेवाले तीन दिनों तक वर्षा होने के संभावना जताई जा रही है। जिसपर मौसम विभाग (IMD)के पूर्वानुमान के अनुसार,राज्य में आज सभी स्थानों पर हलकी-फुलकी बारिश हो सकती है। लेकिन उसके बाद 27 सितम्बर तक रुक-रुक के बारिश होगी। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश का होने के साथ-साथ गर्जन के साथ वज्रपात होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। जिसे देखते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दी गई है। इसी दौरान करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में 25 से 27 सितम्बर तक गहरे बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी देते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न क्षेत्र के कारण यह आंध्र और ओडिशा के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। इसका झारखंड पर भी असर पड़ेगा और अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क