Date: 25/10/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ओबी डपिंग के चपेट में आने से युवका का कटा पैर,परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया आरोप

10/22/2024 12:45:18 PM IST

121
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jharia : झरिया विधानसभा क्षेत्र के बरारी 5 नंबर धोड़ा निवासी अशोक सोनार का बीस वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार सोमवार की दोपहर में आउटसोर्सिंग परियोजना का ओबी डंपिंग के दौरान चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। बताते है कि दुर्घटना में अखिलेश का दाहिना पैर के घुटना के नीचे पैर दो भाग में बंट गया था, जिसे घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने तत्काल वाहन से एसएनएमसीएच धनबाद में इलाज को भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए असर्फी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां वो इलाजरत है। वही मामले की सूचना मिलते ही झरिया विधनसभा भाजपा उमीदवार श्रीमती रागनी सिंह असर्फी हॉस्पिटल पहुंची। घायल अखिलेश से मिली  उसका हाल चाल जाना। अखिलेश के इलाज मे अत्यधिक खर्च की जानकारी जब परिजनों द्वारा दी गई और बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनि के कारण यह परेशानी झेलना पड़ा है तो श्रीमती रागनी सिंह ने फॉरन कंपनी से बात कर पीड़ित को उचित मुआवजा और इलाज कराने की बात कही। जिसपर आउटसोर्सिंग कंपनि द्वारा श्रीमति सिंह को आश्वस्त किया कि कंपनी द्वारा पूरे इलाज के साथ हर मुमकिन मुआवजा पीड़ित को दिया जाएगा।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क