Date: 17/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रेलवे कर्मचारियों व परिजनों के लिए एसजेएएस अस्पताल ने लगाया नि:शुल्क हेल्थ कैंप

9/16/2025 10:59:01 AM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने सोमवार को धनबाद रेलवे हॉस्पिटल परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह पहल अस्पताल ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत की, जिसका उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों को समय पर स्वास्थ्य-जांच सुविधा उपलब्ध कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था। इस शिविर में सैकड़ों रेलकर्मियों ने भाग लिया और ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, ईसीजी, हड्डी एवं जोड़ों की जांच जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपस्थित कर्मचारियों को डायबिटीज, हृदय रोग और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से बचाव हेतु उपयोगी परामर्श भी दिया। अस्पताल के निदेशक ने कहा कि रेलवे कर्मचारी समाज की जीवनरेखा को गतिशील बनाए रखते हैं, इसलिए उनका स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि एसजेएएस समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा। रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे सराहनीय पहल बताया। यह स्वास्थ्य शिविर 16 से 19 सितंबर तक क्रमशः गोमो रेलवे स्टेशन और गोमो रेलवे अस्पताल में भी आयोजित होगा।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क