Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जानना चाहती है कि रघुवर दास ने मालिकाना हक दिलाने के लिए मुख्यमंत्री रहते क्या प्रयास किए  ?

10/26/2024 6:19:48 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : कांग्रेस के प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने कहा है कि जमशेदपुर की जनता यह जानना चाहती है कि रघुवर दास ने मालिकाना हक दिलाने के लिए मुख्यमंत्री रहते क्या प्रयास किए। डा. अजय कुमार ने कहा कि रघुवर दास 25 वर्षों तक जमशेदपुर पूर्वी के विधायक रहे. जनता के समर्थन से मुख्यमंत्री तक का सफर तय करने वाले रघुवर दास ने सिर्फ अपने सत्ता सुख के लिए लोगों को 25 वर्षों तक मालिकाना के नाम पर गुमराह करते रहे। उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार में जमशेदपुर में लोगों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा गया।  चुनाव से पहले जनता से मालिकाना हक दिलाने का वादा किया गया था ।  लेकिन रघुवर दास  मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही वे वादा भूल गए, वे टाटा कंपनी की दलाली करने लगें ।  टाटा सबलीज की बात करने लगे. जब सबलीज देना ही था तो फिर इन वस्तियों को लीज से बाहर क्यो करवाए ? उन्होंने बताया कि रघुवर सरकार द्वारा मालिकाना हक देने के बदले में केवल 10 डिसमिल जमीन पर लीज का अधिकार देने का निर्णय ही मालिकाना हक के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा बनी। डा. अजय ने कहा कि मालिकाना हक केवल जमशेदपुर की समस्या नहीं बल्कि यह पूरे प्रदेश की एक बड़ी महत्वपूर्ण समस्या है. यदि लोगों ने समर्थन दिया तो मालिकाना हक के लिए एक आयोग गठित कर इस समस्या के समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास किया जाएगा। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहमद अकबर की रिपोर्ट