Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

70 वर्ष या उससे उपर उम्र के लोगों को निःशुल्क 5 लाख रुपए तक भारत सरकार उपलब्ध कराएं : सेवा सिंह  
 

10/28/2024 4:43:45 PM IST

7359
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : ऑल इंडिया वीएसएस  वेलफेयर एसोसिएशन ने अध्यक्ष सेवा सिंह ने प्रधानमंत्री से  70 वर्ष हो या उससे अधिक उम्र के लोगों को निःशुल्क इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक भारत सरकार द्वारा इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए नोटिफिकेशन किए जाने की सराहना की है। इस निर्णय की सराहना करते हुए उन्होंने सरकार के प्रति आभार जताया है। नोटिफिकेशन के अनुसार उन बुजुर्गों को इलाज के लिए विशिष्ठ कार्ड जारी किया जाना है। इस संदर्भ में उन्होंने ध्यान आकृष्ट किया हैं कि जिनकी आयु 70 वर्ष हो गई और उन्हें किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज कराना होगा तो विशिष्ठ कार्ड बनाने में ही समय लग जाएगा तब तक कोई भी अनहोनी हो सकती है। इसलिए जब तक विशिष्ठ कार्ड बन नहीं जाय तब तक आधार कार्ड को ही मान्य किया जाय। वैसे हर कार्य को आधार कार्ड से ही किया जा रहा है। विशिष्ठ कार्ड के लिए भी उम्र के सत्यापन के लिए आधार को ही आधार माना जाना है।  और पत्र में लिखा कि आप प्रधानमंत्री तो हैं ही पर बुजुर्ग भी हैं, इसलिए बुजुर्गों के दर्द को समझते हुए 5 लाख रुपए तक इलाज के लिए दी गई सुविधा में उम्र सीमा घटाकर 60 वर्ष कराने की कृपा करें। साथ ही पूर्व की तरह रेलवे भाड़ा में रियायत को पुनः बहाल बुजुर्गों को राहत, सम्मान एवं सहयोग दिलाने की भी कृपा करें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क