Date: 29/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राज्य में त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर 
 

10/29/2024 2:23:45 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर मे धनतेरस,दीपावली और छठ पूजा को लेकर मुंगेर जिला मुख्यालय सहित जिले के कई क्षेत्रों के प्रमुख बाजार में खरीदारी को लेकर आज से काफी भीड़ लगेगी। इसे ध्यान में रखते हुए मुंगेर पुलिस के द्वारा लोगों को आवागमन और विधि व्यवस्था में किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो,इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था सहित व्यापक तौर पे पुलिस को तैनात किया गया है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि धनतेरस को लेकर बाजार में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।
 
 
वाहन पार्किग के लिए जगह का चयन कर लिया गया है। शहर में पांच क्यूआरटी टीम को लगाया गया है। इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। वहीं रात्री में पैदल पुलिस जवानों को गश्ती करने का आदेश दिया गया है। त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। एसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय में खरीदारी को लेकर बाजार में काफी भीड़ होती है। इसे लेकर मुख्य बाजार में एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक तक किसी भी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
 
                                विज्ञापन 
 
इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के अलावे लोकल थाने की पुलिस भी लगातार निगरानी करते रहेंगे। अगर कोई वाहन चालक के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है,तो वैसे वाहन चालकों पर पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आज धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक ऑटो एवं ई-रिक्शा का परिचालन पर एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक पूर्णत: बंद रहेगा। ट्रैफिक रूट को भी परिवर्तित किया गया है,ताकि लोगों को सहूलियत हो।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट