Date: 25/10/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चौपाल लगाकर कंपनी के कर्मचारियों के परिजनों को जागरूक किया जा रहा है -- सीएमडी

15/08/2019

9859

बाघमारा : 73वां स्वतंत्रता  दिवस के अवसर पर सिजुआ स्टेडियम में बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने तिरंगा ध्वज फहराया । इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों एवं स्कूली बच्चों की परेड की सलामी ली । श्री प्रसाद ने उपस्थित कोयलांचल वासियों को संबोधित करते हुए बीसीसीएल के उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा की देश में लगभग 80% बिजली का उत्पादन कोयले पर निर्भर करता है इस आवश्यकता को देखते हुए कोयला मंत्रालय द्वारा 19 / 20 में 36 मिलियन टन  उत्पादन का लक्ष्य बीसीसीएल को दी गई है ।इस लक्ष्य को  हम सभी को मजबूत भारत के निर्माण के लिए पूरी मेहनत लग्न और ईमानदारी  से काम करने की जरूरत है ।हमें देश के हित के लिए 50 मिलियन टन के लक्ष्य को प्राप्त करना है । पिछली तिमाही कंपनी के लिए उपलब्धियों वाली दिन रहा है । इस अवधि में पहले से स्टॉक किए गए 3 प्वाइंट 42 मिलियन टन  उत्पादित  कोयले में से 1 पोइंट  76 मिलियन टन का स्टॉक  का   लिक्विडेशन कर इसमें 51 % की कमी लाई गई है इससे कंपनी को लाभ हुआ है ।उन्होंने कहा कंपनी सुरक्षा चौपाल के माध्यम से कर्मचारियों के परिवार को जागरूक कर रही है उन्होंने कहा कंपनी का लक्ष्य  केवल कोयला उत्पादन कर लाभ कमाना ही नहीं धनबाद और इसके आस पास के क्षेत्रों का सम्पूर्ण विकास करना भी कंपनी की जिम्मेदारी है।बीसीसीएल द्वारा16लाख रुपये कि लागत से रतनपुर पंचायत में सामुदायिक भवन, कोयला नगर में इको पार्क सह केंद्रीय नर्सरी का निर्माण किया गया।पर्यावरण मंत्रालय द्वारा कंपनी को कलस्टर10और11के लिये स्वीकृति प्रदान की गई।बीसीसीएल द्वारा वर्ष 2018-19तक कुल1350.66हेक्टेयर खनन की जा चुकी है और विकृत भूमि का जैविक पुनरूद्धार किया जा चुका है।कंपनी ने 624आवासों की पूर्ण मरम्मत करा चुकी है।श्री प्रसाद ने सी.आइ.एस.एफ कि उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुए कहा विगत छह  मे 8372,000रूपये मूल्य का कोयला, केबल,लोहा, स्क्रैप तथा डीजल जैसी बहुमूल्य सम्पत्ति जब्त की गई है ।एवं50एफआईआर 13अपराधियों10वाहन 127 मोटर साइकिल पकड़ कर पुलिस को हवाले किया गया है।मौके पर कंपनी के कई  पदाधिकारी कर्मचारी आम लोग उपस्थित रहे।

बाघमारा से मनोज कुमार की रिपोर्ट

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन