Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भाजयुमो की बैठक में पहुंचे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष,झारखण्ड सरकार पर वादा खिलाफी का लगाया आरोप

11/5/2024 2:30:51 PM IST

114
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : जामताड़ा में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा स्थानीय पार्टी कार्यालय में परिवर्तन चौपाल कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को भाजयुमो जामताड़ा जिला के जिला अध्यक्ष कुणाल सिंह के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज वा प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन शुभम साहू ने किया। इसी मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा इस झारखंड विधानसभा के चुनाव में हेमंत सरकार ने जो इस प्रदेश के युवाओं के साथ जो वादा खिलाफी किया है। पहले दिन से युवाओं के सपनों को बेचने का काम किया है , उनके सपने का रेट लगाने का काम किया है। उसके खिलाफ इस विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश के 4400 से ऊपर जो पंचायत है,उन सभी पंचायत में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तरफ से परिवर्तन चौपाल लगाने का हम सपने निर्णय लिया गया है। आज जामताड़ा जिला के जामताड़ा विधानसभा के ज्येष्ठयश्रेष्ट कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके हम लोगों ने तय किया है कि,जो हमारे यहां सभी पंचायत वा सभी वार्ड में परिवर्तन चौपाल के माध्यम से इस प्रकार से पूरे प्रदेश के युवाओं के साथ जो वादा खिलाफी हुई है,उसको लेकर हमलोग सरकार की पोल खोलेंगे। परिवर्तन चौपाल लगाकर हम लोग गांव-गांव जाएंगे और इस सरकार के चाल और चरित्र समाज के सामने उजागर करने का काम करेंगे। इसके साथ ही हमारा जो घोषणा पत्र आया है। उसमें हम क्या दे रहे हैं और हेमंत सरकार ने क्या वादा खिलाफी किया है इन दोनों विषयों को हम उनके समक्ष रखेंगे और लोगों को बताने का काम करेंगे। प्रदेश में आगामी 13 तारीख और 20 तारीख को जो मतदान होने वाला है और आने वाला जो समय होगा और बीजेपी के सरकार बन रही है। 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट