Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जलेबी ने बिगाड़ी एक दर्जन से अधिक लोगों की तबियत,अस्पतालों में एक ही बेड पर दो-दो मरीज़ करवा रहे इलाज    

11/7/2024 11:12:42 AM IST

191
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara : बिहार के आरा शहर में बीते दिन जलेबी खाने से लगभग 50 लोग बीमार पड़ गए। जिले के मिठाई की एक दुकान पर बनी जलेबी खाने के बाद लगभग 50 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते सदर अस्पताल में अचानक पहुंचे मरीजों की वजह से वहां बेड कम पड़ गई। जिसके चलते एक ही बेड पर दो-दो मरीज अपना इलाज करवाने पर मजबूर है। इसके बाद कई लोग अपना इलाज निजी क्लीनिक में भर्ती होकर करवा रहे हैं। यह फूड पॉइजनिंग का मामला बताया जा रहा है। जहां जलेबी खाने के बाद लोगों को पेट दर्द,उल्टी और दस्त होने लगी। जानकारी के मुताबिक आरा शहर नवादा थाना के रमना मैदान के पास एक दुकान से कई लोगों ने जलेबी खरीदकर खाई। यहां तीसी के तेल में बनने वाली गुड़ की जलेबी की काफी मांग है। लेकिन देखते ही देखते जलेबी खाने वाले लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और वे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचने लगे। पीड़ितों में अधिकतर युवा हैं और वे मारुति नगर, मझौवां एवं बिजली रोड इलाके के रहने वाले हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन भी एक्टिव हो गया। सदर एसडीओ की ओर से जलेबी की अस्थायी दुकान को सील करवा दिया गया है। वही इस मामले में आरा सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से तबीयत बिगड़ी है। सभी का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट