Date: 28/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अग्निप्रभावित क्षेत्र में एक और घर जमींदोज,हुआ लाखों का नुक्सान

11/8/2024 4:21:20 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : बाघमारा के बीसीसीएल अग्निप्रभावित भूधसान क्षेत्र में गोफ,घरों का जमींदोज होने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। जानकारी के अनुसार कतरास थाना क्षेत्र के बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 अंतर्गत न्यू अकाशकिनारी कोलियरी के जीटीएस आउटसोर्सिंग कंपनी के समीप 20 पटिया बस्ती में एक बड़ा हादसा हुआ। केलुडीह में जीटीएस आउटसोर्सिंग कंपनी के पास स्थित बीसपटिया बस्ती में एक पूरा घर अचानक जमींदोज हो गया,जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वही इस घटना से घर में रखे कई कीमती सामान और कुछ पशु गोफ में समा गए। पीड़ित परिवार के द्वारा बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ लाख रुपये का जेवरात, टीवी, फ्रिज, पलंग,अनाज के साथ 4 बकरियां गोफ में समा गईं। हालांकि घर के सदस्य इस घटना में बाल-बाल बच गए,लेकिन पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस हादसे के बाद से पीड़ित परिवार समेत स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल के जीएम जीएस साहा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षित स्थान में बसाने एवं सरकारी नियमानुसार राशि देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही स्थिति का जायजा लिया। वही उन्होंने क्षेत्र में रह रहे अन्य लोगों से आग्रह किया कि वे इस अग्निप्रभावित क्षेत्र से जल्द से जल्द जगह को खाली करा दीजिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट