Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जेएमएम नेत्री पर अपशब्दों का प्रयोग करना भाजपा प्रत्याशी को पड़ा भारी,थाने में हुआ मामला दर्ज   

11/9/2024 11:14:37 AM IST

278
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे स्वर्गीय बिष्णु प्रसाद भैया की धर्मपत्नी चमेली देवी जो वर्तमान में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी की सदस्य हैं। वह विगत 5 नवंबर को सारठ विधानसभा क्षेत्र में जेएमएम प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने क्षेत्र में गई थी और वापस घर रात्री में लौटी, जिसके बाद सारठ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के द्वारा फोन कर चमेली देवी को क्षेत्र में जेएमएम के पक्ष में प्रचार प्रसार नही करने की धमकी दी,साथ ही फोन पर अपशब्दों का भी प्रयोग किया। जिसके बाद चमेली देवी ने जामताड़ा थाना में रणधीर कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराई हैं। वहीं आज चमेली देवी ने अपने आवास में प्रेस कांफ्रेंस किया जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए वें रो पड़ी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में मैं झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही हूँ। इसी क्रम में विगत सप्ताह सारठ विधानसभा से झामुमो उम्मीदवार उदय शंकर सिंह के प्रचार हेतु सारठ विधानसभा के मोहनपुर पंचायत के विभिन्न गांवों के दौरे पर गई थी। वहाँ से लौटने पर मेरे एक परिचित राम प्रसाद मंडल के द्वारा दिनांक 05/11/2024 को समय- 9:04 रात्रि में मोबाइल संख्या- 9939323766 से मुझे फ़ोन किया गया वा अभिवादन के पश्चात उन्होंने कहा कि "भाभी, विधायक रणधीर सिंह आपसे बात करेंगे" और फ़ोन पर बीजेपी प्रत्याशी सह विधायक रणधीर सिंह आए और उन्होंने मुझे ना सिर्फ़ सारठ में झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार न करने की धमकी दी बल्कि बहुत ही अभद्रतापूर्ण तरीके से अपशब्द कहे। इसके साथ ही बात ना मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक दे दी। वर्तमान में मैं अकेली महिला अपने पति स्वर्गीय विष्णु भैया के निधन उपरांत बिल्कुल अकेली रहती हूँ तथा मेरे परिवार के लोग सभी रांची में रहते है। बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह एक बाहुबली विधायक है,इस प्रकार की धमकी से मेरा पूरा परिवार भयभीत है तथा मुझे उनके द्वारा किसी अप्रिय घटना की आशंका भी है। अतः मैं जिला प्रशासन से ना सिर्फ सुरक्षा की गुहार लगाती हूँ बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जाहिर तौर पर आशंका व्यक्त करती हूँ कि रणधीर सिंह जी से मुझे व मेरे परिवार को जान का खतरा है। उक्त आशय पर अविलंब कार्यवाही की प्रार्थना है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करके जांच में जुटी हुई है। 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट