Date: 14/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बैंक मोड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से आत्मीय मुलाकात,धनबाद विकास के समस्याओं पर की चर्चा

11/12/2024 10:30:47 AM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी से आज बैंक मोड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में जिला चेम्बर के विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों ने आत्मीयता और गर्मजोशी के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे भी उपस्थित रहे। वही अधीर रंजन चौधरी ने भी चेम्बर के सभी पदाधिकारियों का हृदय से स्वागत और आभार व्यक्त किया और अपने विचारों से उपस्थित सभी का दिल जीत लिया।
 
 
इस चर्चा के दौरान, चेम्बर के पदाधिकारियों ने अधीर रंजन चौधरी को धनबाद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि धनबाद,जो कभी अपने कोयला उद्योग और आर्थिक योगदान के लिए प्रमुखता रखता था,वह आज विकास की दृष्टि से पिछड़ गया है। इस शहर में एयरपोर्ट और पर्याप्त ट्रेन सुविधाओं का अभाव है,जो व्यापार और पर्यटन को बाधित करता है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा,"मैं यहां वोट मांगने नहीं आया हूँ,बल्कि आपके विकास के लिए आपका समर्थन और विश्वास चाहता हूँ। चाहे मेरा प्रत्याशी जीते या हारे,मैं आपके मुद्दों को प्रधानमंत्री और सम्बंधित मंत्रियों के सामने लेकर जाऊंगा। धनबाद जैसे प्रमुख शहर की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता में रहेगा।" उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हर संभव प्रयास करेंगे ताकि धनबाद की समस्याओं का समाधान हो सके। 
 
 
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चेतन गोयनका,महासचिव अजय नारायण लाल,बैंक मोड़ चेम्बर अध्यक्ष प्रमोद गोयल,ड्रगिस्ट और केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल और बैंक मोड़ चेम्बर के कोषाध्यक्ष संदीप मुखर्जी,पूर्व अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने धनबाद को विकास के मामले में पिछड़ने पर चिंता जताई और सभी व्यापारी एवं नागरिकों से अपने विवेक का प्रयोग करते हुए सही प्रत्याशी को चुनने का आग्रह किया,ताकि शहर का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। मंच का संचालन सचिव लोकेश अग्रवाल ने किया।
 
 
इसी मौक़े पर धनबाद मोटर डीलर असोसिएशन के अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह,सचिव प्रेम गंगेसरिया,सर्वधर्म सामूहिक विवाह के एवं चिड़ागोड़ा चेम्बर के अध्यक्ष प्रदीप सिंह,बाजार समिती चेम्बर ऑफ़ कोमर्स के अध्यक्ष जीतेन्दर अग्रवाल,सचिव गौरव गर्ग,ड्रागिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल,सचिव धीरज दास,मटकुरिया चेम्बर के दिलीप सुबूकी, पुराना बाजार चेम्बर के सचिव श्रीकांत अग्रवाल,कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के गोविन्द बरनवाल,डॉ अनिल कुमार,बैंक मोड़ चेम्बर के बजरंग अग्रवाल,पारथा सिन्हा,संजय श्रावगी,रमनीत सिंह वालिआ सहित अन्य उपस्थित थे। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क