Date: 14/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मास्टर ट्रेनर सहित कई पदाधिकारियों ने किया पोस्टल बैलट से मतदान

11/12/2024 4:44:02 PM IST

92
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के लिए मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों,मतदानकर्मियों,पुलिस के जवान,सुरक्षा बलों के लिए आज से आगामी 17 नवंबर तक, पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा प्रारंभ हुई है। पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा विभिन्न फैसिलिटेशन सेंटर में की गई है। आज श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय में बने फैसिलिटेशन सेंटर में मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण,राज कुमार वर्मा सहित चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कई कर्मियों ने पोस्टल बैलट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं समाहरणालय के फैसिलिटेशन सेंटर में आईटी मैनेजर रुपेश मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सुशांत कुमार,बिजनेस एनालिस्ट आनंद कुमार पटेल,एसएमपीओ विनीता कुमारी सहित अन्य ने पोस्टल बैलट से मतदान किया। पोस्टल बैलट कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक ने बताया कि पोस्टल बैलट से मतदान करने का समय पूर्वाह्न 09.00 बजे से अपराह्न 05 बजे तक निर्धारित है। इसके लिए उपायुक्त के निर्देशानुसार आज से 17 नवंबर तक समाहरणालय के फर्स्ट फ्लोर,पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज,श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय,गुरु नानक कॉलेज भुदा,पुलिस लाइन,गोविंदपुर जैप 3,रेलवे पुलिस लाइन तथा सिविल सर्जन कार्यालय में फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं। जहां आज से 17 नवंबर तक संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं चुनाव कार्य में लगे चालक, उपचालक एवं परिवहन कोषांग के कर्मियों के लिए आगामी 16, 17 एवं 18 नवंबर को गोल्फ ग्राउंड में फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जाएगा। जबकि छुटे हुए चुनाव कार्य में लगे कर्मियों के लिए 19 नवंबर को धनबाद पॉलिटेक्निक,कृषि बाजार एवं निरसा पॉलिटेक्निक में फैसिलिटेशन सेंटर मौजूद रहेगा।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क