Date: 14/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने पहुंची कल्पना सोरेन,कहा - भाजपा नहीं चाहती है कि....

11/13/2024 5:27:53 PM IST

212
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : जामताड़ा में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर वोट मांगने के लिए गांडे विधायक सह झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन आज जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के रानिडीह खेल मैदान में चॉपर से पहुंची। जहां गठबंधन के कार्यकर्ताओं संग इरफान अंसारी ने उनका भव्य स्वागत किया,वहीं कल्पना सोरेन ने सभा में पहुंचे कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का अभिनंद किये। सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी विधायक इरफान अंसारी के पक्ष में आदिवासियों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। इसके साथ ही कल्पना सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधा कहा कि उनके पति हेमंत सोरेन को साजिश के तहत बीजेपी वालो नें जेल भेजने का काम किया और जेल से निकलने के बाद झारखंड के मां बहनों के लिए महिला सम्मान योजना देने का काम किया। उन्होंने कहा महागठबंधन झारखंड के दलित,आदिवासी,पिछड़े गरीबों की सरकार है,जो महागठबंधन सरकार ने 27% पिछड़ों का आरक्षण और सरना धर्म कोड लागू करने विधानसभा में पारित करने का काम किया। लेकिन पूर्व में भाजपा की सरकार झारखंड में थी तो 27% आरक्षण को 14 प्रतिशत करने का काम भाजपा नहीं चाहती है कि झारखंड के लोग ताकतवर हो,उनकी आर्थिक स्थिति सुधरे। एकमात्र महागठबंधन ही है जो झारखंड के दलित,अल्पसंख्यक और गरीब आदिवासी के हक और उनके आर्थिक ताकत बढ़ाने का काम करती है।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट