Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डेमोग्राफी चेंज ,बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड की सबसे गंभीर समस्या है :  गौरव भाटिया
 

11/15/2024 4:00:18 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता  गौरव भाटिया ने बहुत प्रमुखता से झारखंड में डेमोग्राफी चेंज ,बांग्लादेशी घुसपैठिए का सवाल उठाया और कहा कि जो संस्कृति का नाश करते हैं जो देश के लिए खतरा हैं ऐसे घुसपैठियों पर राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन भी बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थक हैं वोट बैंक मानते हैं। उन्होंने कहा कि माटी का सौदा किया है हेमंत सोरेन ने,इनकी आदत में चोरी करना है। यह अभियुक्त हैं और कांग्रेस और हेमंत सोरेन तुष्टिकरण की राजनीति करती है भाजपा संतुष्टीकरण के राजनीति करती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा को गिद्ध वही लोग कहते हैं जो खुद लाशों की राजनीति करते रहे हैं जिन्हें घुसपैठियों में अपनापन दिखाई देता है। जो झारखंड वासियों की कीमत पर घुसपैठिये को अपनापन देते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, पलटू राम और धोखा गाड़ी का संस्कार कांग्रेस पार्टी का है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा को गिद्ध वही लोग कहते हैं जो खुद लाशों की राजनीति करते रहे हैं जिन्हें घुसपैठियों में अपनापन दिखाई देता है। जो झारखंड वासियों की कीमत पर घुसपैठिये को अपनापन देते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, पलटू राम और धोखा गाड़ी का संस्कार कांग्रेस पार्टी का है। कांग्रेस मतलब इस बात की गारंटी है कि भ्रष्टाचार करेगा ही, झूठे वादे करके लोगों को ठगेगा ही और ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई करने की हेमंत हेमंत सोरेन के पास नैतिकता नहीं है क्योंकि वह खुद जेल होकर आए हैं और उनके पास नैतिकता नहीं है कि वह एक्शन ले सके। कानून व्यवस्था ध्वस्त है और हेमंत सोरेन मस्त हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस माटी के लिए अपनी जान दे देगी और यहां के अनुसूचित जनजाति के अधिकार और हक की मारी नहीं करने देगी। उन्होंने दावा किया कि एनडीए की सरकार झारखंड में आ रही है बहुमत के साथ आ रही है। उन्होंने झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उस बयान पर भी राहुल गांधी से जवाब मांगा जिसमें उन्होंने कहा था कि घुसपैठियों को भी  450 रुपए में गैस सिलेण्डर देंगे। उन्होंने कहा कि इसका कोई खंडन राहुल गांधी की ओर से नहीं आया तो माना यह जा रहा है कि यह सोची समझी साजिश है और राहुल गांधी भी इसमें इंवॉल्व हैं।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क