Date: 12/04/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उत्तरी भारत पर बढ़ा प्रदुषण का खतरा,अंतरिक्ष से भी दिख रहा है दिल्ली का प्रदुषण  

11/19/2024 11:17:51 AM IST

7360
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Delhi : उतरी भारत में इन दिनों प्रदुषण का कहर जारी है। इतनी खराब स्थिति में लोगों का सांस लेना भी कठिन हो गया है। जहां दिल्ली के कई क्षेत्रों में कोहरे और धुंध कि वजह से हालात बेहद ख़राब है। वही दिल्ली समेत गुरुग्राम,नोएडा और गाजियाबाद जैसे प्रमुख शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर गंभीर से अधिक की श्रेणी में पहुंच चूका है,और यह विश्व स्वास्थ्य संगठन के बताये गए सुरक्षित सीमा से कही ज्यादा है। आपको बता दे कि दिल्ली के कई इलाकों में यह AQI 500 के आंकड़े को भी पार कर चुका है। इस स्केल पर 0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 तक 'संतोषजनक',101 से 200 को 'माध्यम',201 से 300 को 'खराब',301 से 400 को 'बहुत ख़राब',401 से 450 को 'गंभीर' और 450 से ऊपर को 'गंभीर से अधिक' माना जाता है। वही सोशल मीडिया पर एक फोटो तेज़ी से वायरल हो रहा है,जिसमे भारत के  दो नक़्शे दिखाई दे रहे है,जिसमे से एक नक्शा अभी का है और दूसरा नक्शा एक महीने पहले का। उस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है,"उत्तर भारत में प्रदुषण अंतरिक्ष से साफ़ दिखाई दे रहा है,यह एक महीने पहले तक नहीं था। वही नक़्शे पर साफ़ तौर से देखा जा रहा है कि एक महीने पहले तक सब कुछ नॉर्मल था,लेकिन अब वहां एक सफ़ेद चादर की परत दिखाई दे रही है। जबकि इस तस्वीर पर लोगों की मिली जुली  प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई लोग मज़ेदार कमेंट करते दिखे,तो कई लेकर गंभीर। अगर ऐसी ही स्थिति उत्तर भारत की बनी रही तो लोगों का जीना मुश्किल हो जायेगा। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क