Date: 24/11/2024 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

औरंगाबाद में ब्रांड की आड़ में नकली कपड़ों का व्यापार,बड़ा खुलासा

11/22/2024 12:05:24 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad : बिहार के औरंगाबाद शहर में ब्रांडेड कपड़ों की आड़ में नकली कपड़ों की धड़ल्ले से बिक्री की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद एक जांच टीम अचानक औरंगाबाद पहुंच गई। इस 5 सदस्यीय जांच टीम ने शहर के कई नामी गिरामी कपड़े के शोरूम और आउटलेट्स में अचानक छापामारा और बेचे जा रहे कपड़ो की जांच की। जब जांच टीम के द्वारा दो प्रतिष्ठित कपड़े के शोरूम विशाल गारमेंट और खुशी क्लॉथ सेंटर की जांच की तब उनके होश ही उड़ गए। टीम ने पाया कि वहां उनकी ब्रांड बताए जा रहे सारे कपड़े नकली और बेहद ही घटिया क्वालिटी के हैं। जांच टीम में शामिल लोगों ने नगर थाने की पुलिस की मदद से लाखों रुपयों के कपड़ों को जब्त कर लिया और उसे थाने ले आई। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस ने 2 को आरोपी मानते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है और कंपनी से जुड़े प्रतिनिधियों की शिकायत पर पायरेसी एक्ट और टैक्स चोरी किए जाने का मामला दर्ज कर लिया है। इधर दुकान मालिक ने भी नकली कपड़ो के बेचने की बात कबूलते हुए बताया कि ज्यादा मुनाफा के लालच में वो ऐसा कर रहे थे। मौके पर मौजूद कंपनी के जांच अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए कपड़ों में जीन्स, टीशर्ट और शर्ट हैं,जिनकी कीमत लाखों में है।      
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट