Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खादी ग्रामोद्योग संघ, धनबाद का चुनाव संपन्न ,अभय कुमार चौधरी बने अध्यक्ष विमलेश सचिव और सतेंद्र शर्मा बने कोषाध्यक्ष

12/20/2024 11:41:37 AM IST

7377
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad --झरखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर निबंधन विभाग झारखंड सरकार के उपलब्ध सूची के अनुसार खादी और ग्राम उद्योग आयोग रांची के प्रतिनिधि और धनबाद जिला प्रशासन के देख रेख में खादी ग्रामोद्योग संघ, धनबाद का चुनाव कराया गया । इस चुनाव में अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी ,उपाध्यक्ष  सरस्वती सिंह , सचिव बिमलेश कुमार, सह सचिव  विभांशु कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा को  सर्वसम्मति से चुना गया ।इस चुनाव के वहां ल उपस्थित सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष  व्यक्त करते हुए नई कमेटी को  बधाई दी है ।इधर नई कमेटी के चुने गए नए पदाधिकारियों ने अपने सदस्यों को लेकर कहा कि अब नई कमेटी की जवाबदेही बढ़ गई है ।संगठन के मजबूती को लेकर नई कमेटी अपनी काम ईमानदारी पूर्वक करेगा ।साथ ही संगठन को सदस्यों के हर सुख दुख में नई कमेटी के पदाधिकारी उनके साथ खड़े रहेंगे ।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क