Date: 27/12/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सिंदरी के अवकाश प्राप्त अधिकारी डॉ चितरंजन प्रसाद सिंह नहीं रहें ,अंतेष्टि सम्पन्न 
 

12/26/2024 5:28:09 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : पूराना सिंदरी खाद कारखाना ( भारतीय उर्वरक निगम )के अवकाश प्राप्त अधिकारी, विज्ञान के वरिष्ठ आचार्य- सरस्वती विद्या मन्दिर- सिंदरी, प्रोफेसर- के. के. पॉलीटेक्निक -धनबाद एवं वरिष्ठ आमंत्रित प्रोफेसर - बी. आई. टी. सिंदरी  , विज्ञान के विद्वान डॉ चितरंजन प्रसाद सिंह नहीं रहें। 81 वर्षीय  डॉ चितरंजन प्रसाद सिंह। डॉ सिंह ईमानदार, शांत, मृदुभाषी और सौम्य व्यक्तित्व के धनी थें। उमके  निधन से सिंदरी कॉलेज सिंदरी, सरस्वती विद्या मन्दिर, के के पॉलीटेक्निक और बी आई टी - सिंदरी के उनके सभी शिष्यों मे शोक की लहर दौड़ गई। सभी ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि का तांता लगा है, उनकी अंत्येष्ठी गुरुवार 26 दिसंबर को उनके निवास स्थान K3 -11, सिंदरी से निकलकर मोहलबानी दामोदार घाट पर अंतिम संस्कार संपन्न किया। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क