Date: 27/12/2024 Friday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
पंजाब
odisa
झारखण्ड
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में बताया अवैध खनन पर लगाम लगाना भी खनन टास्क फोर्स का दायित्व : डी डी सी
12/26/2024 6:16:37 PM IST
45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :
निर्वाध वैध उत्खनन के प्रति प्रशासन ने अपनी तेवर कड़ी कर ली है। गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। उप विकास आयुक्त (डी डी सी ) सादात अनवर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वैध उत्खनन निर्बाध रूप से चले, यह सुनिश्चित करना खनन टास्क फोर्स का काम है। उन्होंने कहा कि कोयला के अवैध खनन पर लगाम लगाना भी खनन टास्क फोर्स का दायित्व है। जिला प्रशासन, भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड एवं सीआईएसएफ के संयुक्त प्रयास से तथा ठोस रणनीति बनाकर इसके लिए काम करना है। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि कोयले का खनन बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बिगड़ने के लिए कई असामाजिक तत्व सक्रिय है। जिसे पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों तथा स्थानीय थाना को हर महीने दो बार स्थानीय स्तर पर बैठक कर समस्या से रुबरु होने और उसका समाधान करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर बैठक करने से कई समस्याएं उजागर होगी। जिसका समाधान निकला जा सकेगा। बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी रखें। इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराएं। वहीं ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी ने कहा कि खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध छापामारी करने से पूर्व टास्क फोर्स स्थानीय थाना को जरुर सूचना दे। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक कोयले के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला खनन कार्यालय ने 131 लोगों की गिरफ्तारी की है। वहीं 1550 टन कोयला तथा अवैध कारोबार में संलिप्त 27 हाइवा सहित 95 वाहनों को जब्त किया है। जबकि लघु खनिज के अवैध खनन में संलिप्त 112 वाहनों को जब्त किया है और 34 प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें 35 लोगों के विरुद्ध जे.एम.एम.सी. रूल 2004 के नियम 54(5) के तहत कार्रवाई कर 17.35 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। जबकि 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बैठक में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने बताया कि कोयले के अवैध खनन के विरुद्ध अबतक 640 छापामारी की गई है। साथ ही अवैध खनन के हॉटस्पॉट को चिह्नित किया गया है। इसके अलावा अवैध खनन स्थल की डोजरिंग की गई है। वहीं खनन स्थल पर ड्रोन द्वारा तथा सभी काटा घरों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) एस.के. सिंह, सीआईएसएफ के डी.आई.जी. आनंद सक्सेना, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी मुख्यालय 2 डी.एन. बंका, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह के अलावा सभी अंचल के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के विभिन्न एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थें।
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
जमशेदपुर में आर एस एस ने की वीर बाल दिवस पर बाल पथ संचलन का आयोजन
#
सिंदरी के अवकाश प्राप्त अधिकारी डॉ चितरंजन प्रसाद सिंह नहीं रहें ,अंतेष्टि सम्पन्न
#
जमशेदपुर के साकची में मनी वीर बाल दिवस , सभी ने चार साहिबजादों के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दी श्रद्धांजलि
#
चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर धनबाद में निकाली प्रभातफेरी
#
सीएम हेमन्त सोरेन से लेफ्टिनेंट जनरल वाईएस अहलावत ने की मुलाकात
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
टाइगर फोर्स में शामिल दर्जनों लोगो को धर्मजीत ने माला पहनाकर किया स्वागत
#
12 मोटरसाइकिलों के साथ पकड़े गए बाइक चोर
#
बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे सांसद अरुण भारती,अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
#
उक्त योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण होने से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी :- सुनीता चौधरी