Date: 02/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हाथियों के झुण्ड का कहर, दो घरों और विद्यालय की खिड़कियां तोड़ी, फसल रौंदी

12/30/2024 12:06:44 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Lohardaga : जिले के कैरो और कुडू थाना क्षेत्र में जंगल से भटके 18 हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों में भय का माहौल बना दिया है। इस झुंड ने कैरो से होते हुए कुडू थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू पतरा गांव तक अपना रास्ता अपनाया और फिर दोबा गांव पहुंचकर वहां दो मकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद, हाथियों का झुंड माराडीह गांव पहुंचा, जहां गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के कार्यालय कक्ष की दो खिड़कियां तोड़ दी और कार्यालय में रखे टेबल को पलट दिया। इसके साथ ही, कागजात को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के आक्रामक होते ही, ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की, जिसके बाद हाथियों ने दो किसानों के खेतों में लगी फसल को रौंद डाला। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। फिलहाल, वन विभाग की टीम इस पूरे क्षेत्र में हाथियों के विचरण की निगरानी कर रही है, ताकि कोई बड़ा नुकसान न हो।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क