Date: 05/01/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस गश्ती दल को देख शराब पी रहा युवक कुएं में गिरा, मौत

1/2/2025 12:52:30 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ छठ तालाब के समीप बुधवार की शाम शराब पी रहे कुछ युवक पुलिस के गश्ती दल को देख भागने लगे। इस दौरान एक युवक कुएं में जा गिरा।  इससे उसकी मौत हो गयी। मृतक गांधी रोड निवासी रितेश रवानी (25 वर्ष) था।  रितेश बुधवार की शाम तालाब के समीप अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर शराब पी रहा था। इसी दौरान पुलिस का गश्ती दल पहुंच गया। पुलिस को देख सभी भागने लगे। भागने के क्रम में रितेश रवानी का पैर फिसल गया और वह कुंए में जा गिरा। युवक के कुएं में गिरने के बाद पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। रस्सी के जरिए रितेश को कुएं से निकालकर पहले जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया। एसएनएमएमसीएच पहुंचने पर जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।रितेश के शव को एसएनएमएमसीएच के मर्चरी में रखा गया है। गुरुवार को उसके शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। रितेश रवानी अपने माता-पिता की इकलौता संतान था। वह बैंक मोड़ में एक दुकान में काम करता था।  उसके पिता गोपाल रवानी रंग-पेंट का काम करते हैं। बेटे की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। गोपाल रवानी ने बताया कि शाम को पांच बजे वह घर से निकला था।  उसने जल्द घर लौटने की बात अपनी मां से कही थी। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से ऋतम्भरा मिश्रा की रिपोर्ट।