Dhanbad : भागाबांध ओपी अन्तर्गत बरारी कोक दुर्गा मंदिर के पास बीती रात करीब 12 बजे अपराधियों ने विकास कुमार सिंह को दो गोली मार दी। एक गोली जांघ और दूसरी दायीं हथेली में लगी। उसका इलाज धनबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है. विकास केंदुआडीह थाना क्षेत्र के नया धौड़ा कुस्तौर का रहने वाला है. घटना के बाद गोली चलाने वाले अपराधी फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही भागाबांध ओपी प्रभारी धर्मराज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। घटनास्थल से दो खोखा, एक स्कूटी व एक बाइक बरामद किये गये है। बताया जाता है कि घायल विकास के दोस्त शुभम यादव ने उसे असर्फी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मारपीट की सूचना पर पहुंचा था दुर्गामंदिर के पास विकास सिंह ने बताया कि वह केंदुआडीह पुराना थाना के समीप अपने साथी मंगल सिंह का जन्मदिन मना कर दोस्त शुभम यादव की बाइक से घर लौट रहा था इसी दौरान न्यू सेन्टर कुस्तौर के सोनू पासवान ने फोन कर बताया कि बरारी कोक दुर्गा मंदिर के पास उसके साथ मारपीट कर रहे है। जब वह शुभम के साथ वहां पहुंचा तो सभी लोग गाली गलौज करते हुए उस पर मारपीट करने लगे। इसी बीच सौरभ सिंह अपनी कमर से देसी पिस्तौल निकाल कर जान मारने की नीयत से गोली चला दी सभी खड़े हुए। शुभम बाइक लेकर केंदुआ आया। पुलिस ने विकास के बयान पर पांचों युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से ऋतम्भरा मिश्रा की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़