Date: 02/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रफ़्तार का कहर, दो कार पलटी किसी के मौत की सूचना नहीं, एक व्यक्ति घायल 

12/30/2024 2:40:25 PM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : ईस्ट बसुरिया  ओपी  क्षेत्र के भूली 8 लाइन धारजोड़ी के पास तेज रफ़्तार का कहर फिर देखने को मिला। तेज रफ़्तार के कारण  दो कार पलटी मारी। हालाँकि की इस घटना में किसी के मरने की खबर नहीं है। घटना के बारे में बताया जाता है की तेज रफ़्तार होने के कारण दोनों कार आपस में टकराई, जिस के कारण दोनों कार पलटी मारी इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है जिसे पुलिस ने घायल व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल भर्ती कराया। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से दीपक की रिपोर्ट