Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हेल्थ हूल महोत्सव के तहत एक दिवसीय नेत्र और सर्वाईकल कैंसर जांच शिविर का आयोजन 

1/5/2025 11:30:40 AM IST

7341
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Pakur : हेल्थ हूल महोत्सव के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य, नेत्र और सर्वाईकल कैंसर जांच शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड, विमेन डॉक्टर्स विंग आईएएम झारखंड और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। यह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में महेशपुर विधायक सह प्रोटेम स्पीकर अध्यक्ष प्रो. स्टीफन मरांडी, डॉक्टर भारती कश्यप, डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी महेश संथालिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉक्टर भारती कश्यप ने इस अवसर पर बताया कि उन्हें राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट समाजसेवी और नारिशक्ति पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्होंने कहा, "मैं सर्वाईकल कैंसर और नेत्र उन्मूलन जागरूकता पर समाजसेवक  के रूप में कार्य  कर रही हूं। इसी कड़ी में पाकुड़ में कैंप लगाया गया है, जहां महिलाएं सर्वाईकल कैंसर और नेत्र जांच का लाभ ले रही हैं। "वहीं, महेशपुर विधायक सह प्रोटेम स्पीकर अध्यक्ष प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा, "डॉक्टर भारती कश्यप को नारिशक्ति पुरस्कार से नवाजा गया है और वह स्वास्थ्य सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इस एक दिवसीय शिविर में महिलाएं स्त्री  रोग और नेत्र रोग से संबंधित जांच का लाभ ले रही हैं। हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में काम कर रही है, और जहां भी अस्पतालों या भवनों के निर्माण कार्य अधूरे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए प्रयासरत है।"
 
कोयलांचल लाइव डेस्क