Gola : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के मठवाटांड़ स्थित दामोदर रेस्टोरेंट के निकट आलू लदे ट्रक और छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से भरे टेंपो वाहन के साथ हुई दर्दनाक घटना में तीन बच्चों समेत टेंपो चालक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतना भीषण था कि आलू लदे ट्रक बच्चों से भरे टेंपो के ऊपर पलट गया, ट्रक के नीचे टेंपो दब गया। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में चींख पुकार गूंज उठी। घटना के बाद तुरंत मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बाहर निकलने का प्रयास किया। प्रशासन को सूचना दिया गया। एक दर्जन घायल बच्चों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए बच्चों को रेफर किया गया। ट्रक के नीचे दबे कुछ बच्चों को निकालने के लिए बड़े हाइड्रा वाहनों को मंगाया गया उसके बाद ट्रक को उठाया गया जिसके नीचे तीन बच्चे और टेंपो चालक दबे हुए थे।ट्रक के नीचे दबने से तीन बच्चों समेत टेंपो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। बीते दिन सुबह के समय 7:30 से 8:00 बजे के बीच आलू लदे ट्रक संख्या डब्लू बी33डी7015 बोकारो की ओर से गोला की ओर आ रहा था तभी गोला प्रखंड के दामोदर रेस्टोरेंट के निकट तिरला जाने वाले रास्ते के सामने यह भीषण घटना घटी।ये सभी बच्चे गुडविल मिशन स्कूल तिरला पढ़ने के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मरने वालों में पतरातू गांव के आशीष महतो पिता -नेमधारी महतो,अनमोल महतो पिता-करण महतो, छोटकी सरला गांव की निरु कुमारी पिता - श्रीकांत नायक और संग्रामपुर गांव टेंपो चालक लुधा अंसारी उर्फ सरफराज की ट्रक के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई।मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया। सभी स्कूल बंद के आदेश को ठेंगा दिखाकर स्कूल था खुला: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए झारखंड के सभी स्कूलों को कक्षा आठ तक 13 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है। उसके बावजूद भी सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए गुडविल मिशन स्कूल ने स्कूल खुला रखा था। जिसके वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना घटी। बच्चे नर्सरी पहला, दूसरा और तीसरा क्लास के पढ़ने वाले थे। आखिर स्कूल संचालक के पीछे किसका हाथ है जो सरकार के आदेश को भी ठेंगा दिखाकर बेखौफ स्कूल खुला रखा था। गुडविल मिशन स्कूल के संचालक दाउद आलम पर मामला दर्ज कर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों ने की है। स्कूल को पूर्णता बंद कर स्कूल प्रबंधक के ऊपर हत्या का मामला दर्ज होगोला प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष राम विनय महतो, स्थानीय ग्रामीण जितेन चक्रवर्ती, भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद, जेएलकेएम नेता डब्लू महतो और अभाविप नेता गौतम महतो और आशिष शर्मा ने संयुक्त रूप से शोक व्यक्त करते हुए घायलों की। जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं कहा कि सरकार का सख्त आदेश है की 13 जनवरी तक राज्य के सभी स्कूल बंद रहेगा उसके बावजूद भी गुडविल मिशन स्कूल खुला था। मासूम बच्चों की मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रबंधक है। स्कूल प्रबंधक दाऊद आलम के उपर हत्या का केस दर्ज हो और गुडविल मिशन स्कूल को पूरी तरह से हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए। घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग एनएच 23 को घंटो जाम कर दिया। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे लोगों को समझा बूझकर काफी मसक्के के बाद दोपहर 1:00 के समय जाम को हटाया। उसके बाद मृतकों के शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया। घटना के बाद रामगढ़ एसडीओ अनुराग तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे सड़क जाम को हटाने के बाद उन्होंने बताया कि जो भी दोषी है उनके ऊपर कारवाई की जाएगी साथ ही स्कूल प्रबंधक के ऊपर कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है। आगे उन्होंने बताया कि मृतकों को बिस-बिस हजार रुपया तत्काल दिया गया है और आगे सरकारी प्रावधान के तहत एक-एक लाख रुपया दिया जाएगा।
कोयलांचल लाइव के लिए गोला से दिलीप करमाली की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़