Date: 10/01/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अवैध बालू कारोबार को लेकर जहानाबाद फल्गु नदी की घाट पर बालू माफिया एवं पुलिस में हुई भिड़ंत
 

1/9/2025 6:19:13 PM IST

20
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद फल्गु नदी से अवैध बालू कारोबार को लेकर बालू माफिया एवं पुलिस के बीच भिड़ंत हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।  पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फल्गु नदी से अवैध बालू कारोबार किया जा रहा है तभी पुलिस इब्राहिमपुर गांव के समीप नदी में पहुंची तो देखा कि एक ट्रैक्टर नदी से बालू लोड कर रहा है। पुलिस को देखकर चालक मौके से फरार हो गया और इसकी सूचना अपने मालिक को सूचना दी।  अभी पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले ही रखी थी कि  तकरीबन गांव से लगभग 100 की संख्या में लोग पहुंच गए और पुलिस को चारों ओर से घेर लिए। पुलिस कर्मियों को यहां जान बचाना भी मुश्किल हो गई थी। लोगों से घिरे पोलिसकर्मियों ने इसकी सूचना अपने अधिकारी को दिए। इसके बाद और पुलिस बल वहां पहुंची। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बड़ी मुश्किल से हम लोगों की जान बची। ट्रैक्टर चालक पहले तो गाड़ी को  मुझ पर चढ़ने की कोशिश किया। हम लोग संख्या बल में काफी कम थे। लेकिन उधर बालू माफिया की ओर से सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। अतिरिक्त पुलिस बल के आने के बाद हम लोग ट्रैक्टर को लेकर आने में सफल हुए। उन्होंने बताया कि दो जिले के सीमावर्ती इलाका होने का फायदा अवैध बालू माफिया  उठा रहे हैं। खनन विभाग द्वारा इसे लेकर फिलहाल ट्रैक्टर चालक और उसके मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बतातें चले हुलासगंज के पास गया जिला की सीमा शुरू होती है। ऐसे में बालू माफिया जिले के सीमा का लाभ उठाकर बचते रहे हैं। इस मामले में भी कुछ ऐसी ही बात थी। जहां बालू खनन हो रहा था उसके चंद कदम में गया जिला की सीमा शुरू हो रही थी। फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले रखी है। और ट्रैक्टर जारू बानरिया का बताया जाता है इस ट्रैक्टर पर लगभग चार लाख रुपया जुर्माना किया गया है। लेकिन जिस तरह की घटना पुलिस के सामने हुई है उससे एक बात तो स्पष्ट होता है की बालू माफिया  काफी मजबूत नेटवर्क बना रखे हैं। वे आसपास के ग्रामीणों को भी मिलाकर रखते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस कर्मियों से भी लोहा लिया जा सके। 
 
 
 जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट