Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 05 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार

1/10/2025 12:41:27 PM IST

7344
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

JAMSEDPUR : जमशेदपुर में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, एमजीएम अस्पताल में  05 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार चीन के बाद अब भारत में भी ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) ने दस्तक दे दी है। इस वायरस ने देश में तेजी से फैलना शुरू कर दिया है और अब तक आठ केस सामने आ चुके हैं। इस वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) के संक्रमण से संबंधित सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में 05ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किए गए हैं।एमजीएम अस्पताल के डिप्टी सुपरीटेंडेंट,  डॉ. नकुल चौधरी ने बताया कि HMPV वायरस कोविड-19और H1N1वायरस की तरह लंग्स पर अटैक करता है, जिससे सांस लेने में कठिनाई और गंभीर निमोनिया होने का खतरा रहता है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-खांसी, गले में खराश और नाक बहने जैसे होते हैं, लेकिन यह छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। कमजोर इम्यूनिटी सिस्टम वाले लोग इस वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं।यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है, जैसे कि संक्रमित व्यक्ति को छूने,  उसकी वस्तुओं के संपर्क में आने और आंख, नाक या मुंहके जरिए संक्रमण का खतरा बढ़ता है। डॉ. चौधरी ने सभी से अपील की है कि वे संक्रमण से बचाव के लिए नियमित रूप से हाथ धोएं, मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें।स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जमशेदपुर में अस्पताल पूरी तरह से तैयार है और जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और मरीजों को समय पर उपचार दिया जाएगा।HMPV के बढ़ते मामलों के बीच, स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है।

कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो.अकबर की रिपोर्ट