Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

किन्नरों की चल रही महाअधिवेशन धनबाद में सम्पन्न , प्रेस क्लब कमिटी ने मिलकर लिया आशीर्वाद 
 

1/10/2025 12:41:27 PM IST

7343
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : देश की कोयला राजधानी धनबाद में किन्नरों की चल रही भव्य महाअधिवेशन शुक्रवार को समाप्त हो गया। इसके समापन पर प्रेस क्लब कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी समेत अन्य राज्यों से आए किन्नरों का आशीर्वाद लिया व सम्मानपूर्वक मोमेंटो देकर उनका अभिवादन किया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महासचिव अजय प्रसाद, शशि भूषण राय, प्रतीक पोपट व शरद पांडे, संजय चौरसिया  कार्यकारिणी सदस्य विपिन रजक विजय मिश्रा समेत अन्य शामिल थें। वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने इस संदर्भ में अपना संदेश भेजकर शुभकामना दी है। मौके पर अखिल भारतीय किन्नर समाज की सचिव श्वेता किन्नर, अलाव्या नायक सिलीगुड़ी,बबीता नायक बोकारो, अरुणा नायक रामगढ़, सीमा नायक इंदौर, जकी नायक,प्रेमा नायक,छोटकी नायक,ललन नायक पटना, मुन्नी नायक बेरमो,ज्योति नायक,सांवरिया,गीता नायक, निर्मला किन्नर,श्वेता किन्नर, रेखा किन्नर आदि किन्नरों ने सभी को 
आशीर्वाद दिया।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क