Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पार्टी में फायरिंग का विरोध करने पर प्रमुख के पति ने मारी गोली

1/22/2025 12:43:04 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर पुलिस ने इंदु देवी संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख पर हुई गोलीबारी का खुलासा चौबीस घंटे में कर दिया है। इस मामले में खड़गपुर डीएसपी चंदन कुमार ने अपने आवास स्थित कार्यालय मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि 19 जनवरी कि रात टेटीया बंबर थाना क्षेत्र के बिराज स्थित संग्रामपुर प्रखण्ड प्रमुख इंदु देवी के आवास पर उनके पति श्याम सुन्दर दास अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। तभी श्याम सुन्दर दास के दोस्तों ने एक हवाई फायरिंग कर दी जिसको लेकर श्याम सुन्दर दास और इंदु देवी के बीच विवाद हो गया, और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि श्याम सुन्दर दास ने आक्रोश में आ कर पास मे रखे हुए हथियार से इंदु देवी पर गोली चला दी।  जिससे बाद वह बुरी तरह से घायल हो गई। जिसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेज दिया गया। जहां पर प्रमुख की हालत अभी ठीक है। इस मामले मे प्रमुख के पति श्याम सुन्दर दास सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस ने उनके पास से इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा, दो खोखा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि उन तीनों का अपराधिक इतिहास भी सामने आया है। जिसके बारे मे पुलिस जाँच कर रही है और तीनों अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो इम्तियाज खान की रिपोर्ट