Date: 18/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एनडीए का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में रखी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर एनडीए की जीत सी एम नीतिश का लक्ष्य 

1/31/2025 3:38:14 PM IST

7443
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orangabad : 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर एनडीए की जीत तथा सीएम के रूप में फिर से नीतीश के लक्ष्य के साथ औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में आज एनडीए का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।सम्मेलन में एनडीए के सभी पांच घटक दलों के प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हुए। सभी नेताओं ने एनडीए कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया और कहा कि यदि हम सभी एकजुट हो जायेंगें तो लक्ष्य को हासिल करने के कोई परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर भी राष्ट्रीय लोकमोर्चा के उपेन्द्र कुशवाहा का दर्द छलक उठा।उन्होंने कहा कि सिर्फ हाथ मिलाने से कुछ नहीं होगा,दिल मिलना भी जरूरी है।अन्यथा बड़े बड़े नेता चिल्लाते रह जाते हैं और दिल नहीं मिलने के कारण चुनाव के एनडीए का हश्र बहुत ही बुरा हो जाता है।वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की सलाह दी।
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट