Date: 22/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद के विकास को गति देने के लिए जिला प्रशासन व रेलवे के बीच बैठक संपन्न

1/21/2026 3:43:07 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आज धनबाद जिले के विकास को गति देने के लिए पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के डीआरएम अखिलेश मिश्र सहित ईसीआर के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन व रेलवे के मध्य विभिन्न प्रकार के विवाद व समस्या पर विस्तार से चर्चा कर उसका निराकरण करने की दिशा में विचार विमर्श किया गया। बैठक में बरमसिया फ्लाईओवर, गया पुल में नए रेल अंडर ब्रिज की डिजाइन और ड्राइंग की मंजूरी, धनबाद रेलवे स्टेशन के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग का विस्तार, ट्रैफिक मैनेजमेंट, अतिक्रमण दूर करने व सुदृढ़ीकरण, रेलवे के ठोस कचरे के प्रबंधन के लिए योजना बनाने पर चर्चा की गई।  साथ ही डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के एलाइनमेंट, प्रधानखंटा रेल ओवर ब्रिज की मरम्मत, सोनारडीह लेवल क्रॉसिंग गेट का चौड़ीकरण, कतरास रेल अंडर ब्रिज एवं तेतुलमारी के गया पुल में जल जमाव, रेलवे एवं जिला परिषद के बीच उत्पन्न विवाद, पूजा टॉकीज से जोड़ाफाटक तक रेल ओवरब्रिज के लिए संयुक्त व्यवहार्यता रिपोर्ट, पंपू तालाब एवं लोको तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने, मटकुरिया रेल ओवर ब्रिज एवं रेल अंडर ब्रिज, रेलवे और राज्य सरकार के साथ नए बने रेल ओवर ब्रिज के लिए रखरखाव समझौता, धनबाद रेलवे स्टेशन के आसपास यातायात प्रबंधन, धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर के विस्तार के लिए क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने सहित अन्य विकासोन्मुख विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिले के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा रेलवे को हर सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता देकर प्रधानखंता रेल ओवर ब्रिज की मरम्मत करनी है। यहां सड़क अत्यंत खराब है। जिसके कारण वाहनों के आवागमन में कठिनाई होती है। उन्होंने मई तक इसको दुरुस्त करने को कहा। वहीं सोनारडीह लेवल क्रॉसिंग चौड़ीकरण को मार्च तक पूरा करने, पंपू तालाब एवं लोको तालाब के आसपास तेजी से सर्वे कर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने, पूजा टॉकीज से जोड़ाफाटक तक रेल ओवरब्रिज के लिए 30 जनवरी तक संयुक्त व्यवहार्यता रिपोर्ट प्रस्तुत करने, उप विकास आयुक्त को रेलवे एवं जिला परिषद के बीच उत्पन्न विवाद का निराकरण करने, गोमो व प्रधानखंता में भूमि समस्या का 10 फरवरी तक समाधान करने को कहा। बैठक के दौरान जुडको, नेशनल हाईवे, झमाडा, पीएचईडी, जेबीवीएनएल व अन्य विभागों तथा रेलवे के बीच लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया गया।  पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम ने कहा कि धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी से विकसित करना है। इसमें यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं, वीआइपी एंट्रेंस, कोलकाता रेलवे स्टेशन की तरह प्लेटफार्म में पार्किंग, कार्गो हैंडलिंग, चार पहिया, दो पहिया व तीन पहिया वाहनों के लिए चिन्हित पार्किंग, बस स्टॉप, स्काईवॉक सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर का विस्तारीकरण व सौंदर्यकरण, सड़कों का चौड़ीकरण, पार्किंग लेन सहित अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी। बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त सन्नी राज, नगर आयुक्त आशीष गंगवार, ईसीआर के डीआरएम  अखिलेश मिश्र, एडीआरएम अमित कुमार, सिनीयर डीसीएम मोहम्मद इकबाल, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय)  प्रदीप कुमार, वरीय मंडल प्रबंधक (ट्रैक) श्री राम चंद्र, उप मुख्य अभियंता (निर्माण)  राजीव रंजन, वरीय मंडल अभियंता (विद्युत)  संजीव कुमार, निदेशक डीआरडीबी  राजीव रंजन, के अलावा जिला प्रशासन के अन्य विभाग के पदाधिकारी व रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क