Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झारखंड का बकाया नहीं मिला तो चिठ्ठी पत्री के बाद होगी क़ानूनी कार्रवाई : हेमंत सोरेन

2/4/2025 4:30:47 PM IST

7458
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ का बकाया देने में केंद्र सरकारकेंद्र सरकार कोताही कर रही है। अभी तो सिर्फ चिठ्ठी पत्री कर रहें हैं जिसके बाद इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई किया जायेगा। यह कहना है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का वह आज धनबाद गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम में जेएमएम का 53वा स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होंने कहा कि झारखंड में जमीन माफिया दलाल सक्रिय हैं जो बीडीओ सीओ गलत करेगा उसपर तुरंत कार्रवाई करके जेल भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि झारखंड में मईया सम्मान   योजना की चर्चा पूरे देश में है। अब दिल्ली में इसके फोटोकॉपी करने का वादा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2019 में लंबे संघर्ष के बाद डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर किए थें। 
 
56 इंच सीना वाले के लिए हमारे 56 विधायक काफी हैं : कल्पना सोरेन
 
गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा जब तक केंद्र सरकार 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया नही देगा,चेन नही लेंगे। उन्होंने कहा कि मांगने से नहीं मिला तो  चैन छीन कर लेंगे। उन्होंने कहा कि 56 इंच सीना वाले के लिए हमारे 56 विधायक काफी हैं। अगर झारखंड चलेगा तो हेमंत सोरेन से चलेगा नहीं तो किसी से भी नहीं चलेगा। पिछले साल ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को गिरफ्तार करने की कार्रवाई को बताई काला दिन था। ईडी कार्रवाई में जेल मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बन कर गए थे  पाँच महीने बाद जेल से गुरुजी बनकर निकले थे। मंत्री हफीजुल हसन ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि बकाया नही देने पर कोयले का एक ढेला भी बाहर नहीं ले जाने का दिया जायेगा। कार्यक्रम स्थल मच में टुंडी विधायक मथुरा महतो,प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय सहित अन्य मौजूद थें।विदित हो कि मुख्यमंत्री को बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व गांडेय कल्पना सोरेन के धनबाद आगमन पर उपायुक्त  माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक  हृदीप पी जनार्दनन ने बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर धनबाद जिला प्रशासन के तमाम अधिकार व पार्टी नेता साथ थें। 
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव से दीपक की रिपोर्ट