Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भानु प्रताप शाही का स्वास्थ्य मंत्री पर तंज, कहा मंत्री जी कब महाकुंभ स्नान करेंगें हमलोग इतंजार में हैं !

2/5/2025 2:09:39 PM IST

7344
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtara : भारतीय जनता पार्टी नेता और भवनाथपुर के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही जामताड़ा पहुँचे। जहाँ उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया साथ ही मीडिया से बात करते हुए, भानु प्रताप शाही ने स्थानीय विधायक सह झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी के द्वारा दिये गए महाकुंभ स्नान पर बयान को लेकर कहा कि " मंत्री जी कब महाकुंभ स्नान करेंगें हमलोग इतंजार में हैं। यू पी के मुख्यमंत्री ने पूरे देश के लोगों को महाकुंभ स्नान के लिए निमंत्रण दिए हैं।
देश के साथ -साथ विदेश के कई राष्ट्रपति और विदेशी नागरिक महाकुंभ स्नान कर चुके हैं। हमलोग भी चाह रहे हैं डॉक्टर इरफान अंसारी भी जल्द स्नान करें, लेकिन मंत्री जी स्नान करने के बाद ऊलजलूल की बयान बाजी न करें, उपद्रव फैलाने की कोशिश न करें अन्यथा वहाँ सरकार और प्रशासन के द्वारा अलग तरह की ट्रीटमैंट होती है। जिससे स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य लाभ लेना पड़ेगा यानी इलाज करवाना पड़ेगा"। सदर अस्पताल जामताड़ा का निरीक्षण करते हुए, उन्होंने कई खामियां बताई।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट