Date: 18/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए एमडीए के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ
 

2/11/2025 12:41:08 PM IST

7454
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola : गोला प्रखंड के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अन्तर्गत बूथ दिवस का उद्घाटन, उपप्रमुख विजय ओझा, बीडीओ डॉ. सुधा वर्मा, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार त्रिपाठी के द्वारा संयुक्त रूप से डी.ई.सी. एवं एल्बेंडाजोल की दवा खाकर विधिवत रूप से किया गया।
ज्ञात हो कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम 10 फरवरी 2025 से लेकर 25 फरवरी 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुल 263 टीम बनाई गई है जो 10 फरवरी को बूथ पर दवा खिलाएँगे एवं 11 फरवरी से 25 फरवरी की तारीख से घर- घर जाकर सहिया एवं सेविका के द्वारा दवा खिलाई जाएगी। 2 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए कुल 173000 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका, निगरानी निरीक्षक रूपेश कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विनय उरांव शामिल थे।
 
कोयलांचल लाइव के लिए गोला से दिलीप करमाली की रिपोर्ट